कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी नागी निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों ने क्षेत्र व रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन किया। सुराग नहीं लगने पर मामले की तहरीर पश्चिम शरीरा पुलिस को दिया। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। टिकरी नागरी निवासी 18 वर्षीय संदीप पाल पुत्र अभयराज पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों की माने तो वह 19 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार संदीप मानसिक रूप से कमजोर है। इससे उसकी सुरक्षा को लेकर परिवार की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने संदीप को आसपास के गांवों, बाजारों और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश किया, लेकिन युवक का कोई सुरा...