बुलंदशहर, अगस्त 12 -- नगर क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। नगर कोतवाली में क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके परिवार की 48 वर्षीय महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है। महिला पर 20 और 17 वर्षीय दो पुत्र हैं। आरोप है कि 9 अगस्त को परिवार से सभी सदस्य काम से खेत में गए हुए थे। उसी दौरान गांव के ही एक युवक ने महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अचानक पीड़िता का छोटा पुत्र मौके पर पहुंच गया, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही आरोपी अरुण को नामजद किया है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्...