रांची, जुलाई 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बिहार के गयाजी जिले के नीमचक बथानी से भटककर अनगड़ा पहुंची मानसिक रूप से अस्वस्थ 21 वर्षीय युवती को अनगड़ा पुलिस ने सोमवार को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया। बताया जाता है कि युवती नीतू कुमारी भटककर एक सप्ताह पहले अनगड़ा पहुंची थी, ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी हीरालाल साह और एसआई रविशंकर सिंह ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया और सोमवार को युवती को उन्हें सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं हैं। युवती के लापता होने से सभी रिश्तेदार परेशान थे, युवती की सुरक्षा के लिए अनगड़ा थाना प्रभारी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...