सिमडेगा, जनवरी 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित नवाटोली गांव में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान सरंगापानी मुर्गाटोली गांव निवासी जेवियर कुल्लू के रुप में की गई है। बताया गया कि जेवियर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार की शाम से ही वह अपने घर से लापता था। और मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ में उसे फांसी के फंदे में झुलते हुए पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने युडी केस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...