सासाराम, नवम्बर 20 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई में मानसिक रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेली-मानस की जानकारी दी गयी। वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह ने टेली मानस से जुड़े कई बिंदुओं की जानकारी देकर मरीजों को जागरूक किया। बताया कि टेली-मानस सुलभ, गोपनीय और व्यापक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। बताया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सहायता, परामर्श और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है। ताकि किसी भी तरह के तनाव, चिंता या मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोग मदद पा सकें। यह सेवा 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है। यानी निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सरकार की एक पहल है, जो राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 14416 के माध्यम से 24 घंटे निःशुल्क मानसिक स्वास्...