अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या संवाददाता। मानसिक मरीजों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन की ओर से जनपद में मानसिक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से हरी झंडी मिलने और बजट आवंटित होने के बाद विद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण पर लगभग सवा आठ करोड़ रूपये लगत आएगी और इसके लिए 7.40 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया गया है। दिव्यांगजन के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किये जाते हैं तो आजीविका के लिए पेंशन तथा अनुदान और शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। दिव्यांगजनों के शिक्षण-प्रशिक्षण की योजना पर कार्य तेज हुआ है। जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित शाहगंज में शासन की ओर से प्रद...