अंबेडकर नगर, जून 21 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के यादव चौराहा पर चार दिन पूर्व मानसिक मंदित युवक की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत पांच लोगों के विरुद्ध एससी एसटी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के साहबतारा निवासी राहुल पुत्र जिलाजीत ने दिए तहरीर में कहा है कि उसका भतीजा विशाल कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बीते 18 जून को यादव चौराहा पर दिलीप गुप्ता की दुकान पर मांग कर छोला भटूरा खाया, जब दिलीप ने पैसा मांगा तो वह पैसा देने में आना कानी करने लगा क्योंकि उसके पास पैसा नहीं था। इससे भड़के दुकानदार ने जाति व नाम पूछ कर गालियां देते हुए अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी लाठी, लात, घूसा, पवना करछुल से जमकर पिटाई कर दी थी। पिटाई से उसे गम्भीर चोटें आई थीं। क...