प्रयागराज, जून 17 -- कौड़िहार में संचालित राजकीय ममता विद्यालय में प्रयागराज व दूसरे जनपद के मानसिक मंदित बच्चों का प्रवेश जुलाई में होगा। इसके लिए सीएमओ की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नव प्रवेशी की आयु छह से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, बच्चों व उनके अभिभावक के आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के तीन फोटो देने होंगे। राजकीय ममता विद्यालय में विशेष अध्यापकों की ओर से मनोविज्ञान की शिक्षा दी जाती है। 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग, स्मार्ट क्लास की सुविधा, खेलकूद, मनोरंजन एवं शैक्षणिक भ्रमण की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे व छात्रावास की सुविधा है। विद्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9555707688, 9412183049, 9084956207, 7355544383 पर संपर्क कर सकते हैं।...