शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली क्षेत्र के बंगश मोहल्ले में मानसिक मंदित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार रात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शनिवार सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वायरल वीडियो में कई युवक पीड़ित को बेरहमी से मारते दिख रहे हैं। अफरीदी मोहल्ले के विनोद उर्फ बब्बू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने बताया कि पीड़ित व्यक्ति मोहल्ले में भीख मांगता था और शांत स्वभाव का था। एक युवक नितिन ने पहले लात मारी, फिर डंडों से पीटा। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो के आधार प...