छपरा, जून 5 -- जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं। अगर उनकी बात गलत है तो केस करके जेल भेजवा दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार को मजदूरों का प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है। सारण के छपरा में प्रेस वार्ता में पीके ने मुजफ्फरपुर में दलित बेटी की बलात्कार और हत्या पर सीएम ची चुप्पी पर भी सवाल उठाया। कहा कि अभी तक नीतीश कुमार का कोई बयान नहीं आया है। मुजफ्फरपुर रेप मर्डर कांड पर पत्रकारों के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि मुजफ्फरपुर में निर्भया कांड से भी भयावह घटना होती है, लेकिन इस पर राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से एक भी बयान नहीं आता है...