पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी मानसिक विक्षिप्त युवक 21 वर्षीय विकास कुमार ने शुक्रवार के दिन में धारदार हथियार से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। बाद में स्थानीय लोगों की सहयोग से उसे मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। सूचना पाने के बाद मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर फर्द ब्यान ले लिया है। जख्मी युवक के चचेरे भाई आकाश उरांव ने बताया कि विकास के माता-पिता नहीं हैं भाई आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव में आकर चाकू से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य गंभीर स्थिति मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए हैं जहां इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...