बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया। पुलिस ने महिला पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। जिसके साथ उझानी कोतवाली के मोहल्ला कुरैशी नाले की पुलिया के रहने वाले परवेज पुत्र यासीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को परवेज को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पीडिता के पति ने पुलिस को बताया था कि 29 अगस्त की शाम लगभग साढ़े छह बजे जब वह काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। बेटी ने बताया कि वह नल से पानी लेने गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर तलाश की गई। इस बीच जानकारी मिली कि उझानी कोतवाल...