कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मनसिक रूप से बीमार अकबरपुर झबैया थाना रेउना के रहने वाले एक बुजुर्ग ने शनिवार का गला रेतकर खुद को गंभीर रूप से जख्मी कर लिया। परिजन उनको गंभीर हालत में सीएचसी गजनेर लाए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची गजनेर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झबैया निवासी पैंसठ साल के बुजुर्ग महेश कुशवाहा चार साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। परिजन उनका उपचार करा रहे थे। शनिवार दोपहर में उन्होंने धारदार औजार से अपना गला रेत लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको पुत्र वीरभान व परिजन नाजुक हालत में इलाज के लिए सीएचसी गजनेर लाए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसपर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने मेमो भेजक...