भभुआ, जून 21 -- जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई ने योग शिविर का किया आयोजन चिकित्सक, कर्मी, मानसिक रोगी, उनके परिजन व अन्य लोगों ने लिया भाग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सदर अस्पताल के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर, कर्मी, मानसिक मरीजों, उनके परिजनों एवं अन्य लोगों को मानसिक बीमारी में योग चिकित्सा के महत्व को बताया गया। सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने कहा कि मानसिक रोगियों के उपचार में योग चिकित्सा बहुत ही महत्वपूर्ण है। चिंता, अवसाद जैसी बड़ी बीमारी में निरंतर चिकित्सकीय उपचार के साथ योग उपचार भी किया जाए तो व्यक्ति बीमारी से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीता है। एनसीडी सेल के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. राज नारायण महोदय ने बताया कि योग चिकित्सा ...