काशीपुर, अक्टूबर 10 -- जसपुर। सीएचसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्याशाला आयोजित की गई। जहां मानसिक बीमारियों का इलाज संभव होने की बात कही गई। शुक्रवार को सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने कहा कि मानसिक रूप से होने वाली बीमारी का इलाज संभव है। किसी का पड़ोसी या घर में मानसिक रोगी है, तो उसका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है। इस दौरान पीएलबी डॉ.बीएस गौतम, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. जितेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, संदीप शर्मा, अजहरुद्दीन, मुनेश, लता, संगीता रानी, आदेश कुमार, सोनू कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...