प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा में मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता बहुत कम है। कई लोग तो इसे बीमारी मानते ही नहीं। जबकि सरकार मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए टेली मानस चला रही है। जिसमें घर बैठे फोन कर मानसिक रोग के डॉक्टर से बात और इलाज कराया जा सकता है। बुलंदशहर और लखनऊ जैसे जिलों में जागरूकता के चलते जहां हर महीने सैकड़ों लोग फोन कॉल कर इलाज करा रहे हैं वहीं बेल्हा से बहुत कम फोन कॉल टेली मानस के नम्बर पर की जा रही है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टेली मानस हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही है। इसके टोल फ्री नंबर 14416 या 18008914416 पर चौबीसों घंटे कॉल कर मानसिक बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है। अगस्त में उक्त नंबर पर बुलंदशहर जिले से 821 लोगों ने कॉल क...