कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार। बारसोई के प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने अनुमंडल पदाधिकारी पर बार-बार मानसिक प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बीडीओ ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में पूरी तत्परता के बावजूद उन्हें सुस्त, लापरवाह और आदेश की अवहेलना करने वाला बताया जा रहा है। बीडीओ ने आरोप लगाया कि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उनके द्वारा किए गए कार्यों को नजरअंदाज कर अनुमंडल पदाधिकारी लगातार उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि स्लिप डिस्क की गंभीर स्वास्थ्य समस्या के बावजूद वे रोज़ाना 10 से 12 पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं, फिर भी उनके समर्पण को नजरअंदाज कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। बीडीओ ने...