भभुआ, अगस्त 13 -- सदर अस्पताल परिसर में स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई में पदस्थापित नहीं किए गए हैं कोई मनोरोग चिकित्सक मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रहने से प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कत प्रमाण पत्र के अभाव में पीड़ितों को नहीं मिल पा रहा सरकार की योजनाओं का लाभ 300 से ज्यादा मरीजों का नहीं बन सका है प्रमाण पत्र (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई में एक भी चिकित्सक नहीं हैं। मानसिक रोग विशेषज्ञ के अभाव में पिछले डेढ़ वर्षों से मानसिक पीड़ितों का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। जब यहां चिकित्सक कार्यरत थे, तब कुछ मानसिक पीड़ितों को उपलब्ध कराने के लिए प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी की गई थी। लेकिन, उसपर चिकित्सक का हस्ताक्षर कराए जाने से पहले ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्...