पाकुड़, अक्टूबर 10 -- सीबीएसई और एम्स के तत्वाधान में डीपीएस पाकुड़ के प्रांगण में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य श्रृंखला समारोह का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधाचार्य जे.के शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक सदर डॉ. मनीष सिन्हा, डॉ. अमित कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश मुर्मू, शहरी स्वस्थ प्रबंधक विनोद वर्मा एवं जिला कार्यक्रम सहायक समीर खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. मनीष सिन्हा तथा डॉ. अमित कुमार ने बच्चों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए तनाव से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी होना अच्छा है पर जरुरत से ज्यादा की महत्वाकांक्षा मानसिक पीड़ा को जन्म देती है। उन्होंने बच्चों को पूरे तैयारी के साथ अपने कार्य को करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुम...