भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एसएम कॉलेज की काउंसिलिंग यूनिट एवं मनोविज्ञान विभाग द्वारा मेंटल हेल्थ दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा झा ने की। उन्होंने कहा छात्राओं को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को समझाया एवं उससे अच्छा रखने के कई उपाय बताये। विभाग के हेड डॉ. आनंद शंकर ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में सदर अस्पताल के मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सुरभि थी। कार्यक्रम का संचालन काउंसिलिंग यूनिट की डॉ. सांत्वना ने किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने प्लेकार्ड के जरिए वर्तमान समय की मानसिक परेशानियों को बताया। इसमें परीक्षा संबंधी फोबिया, इंटरनेट की लत से उत्पन्न रिश्तों पर पड़ने वाली समस्याएं, कॅरिय...