गोरखपुर, अगस्त 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोपा बाजार निवासी हरी प्रसाद पटेल ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने ही गांव के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मकान के सटे आराजी नंबर 48 रकबा तीन कट्ठा जमीन है। इस पर गांव का ही एक मनबढ़ युवक जबरदस्ती गाड़ी खड़ी करता है। मना करने पर फौजदारी पर आमदा हो जाता है। भाई श्रीकांत पटेल जो मानसिक दिव्यांग है, उससे फर्जी कागजात बनवाकर जमीन कब्जाने की बात कर रहा है। उनके भाई के नाम से बैंक में खाता खोला गया। उसी से पैसा निकासी का फॉर्म भरवाकर तथा एटीएम द्वारा सारा पैसा निकाल लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...