रुडकी, नवम्बर 27 -- बुधवार की शाम को एक युवक लावारिस हालत में शहर में घूम रहा था। काफी समय तक लावारिस हालत में उसे घूमता देख कुछ लोगों को उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी। जिसके बाद लोग उसे लेकर कोतवाली गंगनहर पहुंचे। युवक से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम पता सही तरह से नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से उसके परिजनों की तलाश शुरू की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक के बारे में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान ग्राम ढायकी थाना नकुड जिला सहारनपुर के रुप में की। पुलिस की सूचना के बाद परिजन रुड़की पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने युवक को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...