रामपुर, फरवरी 16 -- सिंचाई संघ की बैठक में कर्मचारियों के शोषण का मुद्दा छाया रहा। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को अपने मूल काम के इतर अन्य काम भी करने पड़ रहे हैं, इससे उनका मानसिक शोषण हो रहा है। जब उनकी समस्या की बात आती है तो अधिकारी उनकी एक नहीं सुनते हैं। शहर के आंबेडकर पार्क पर शनिवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि जिले में नलकूप चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में एक नलकूप चालक पर आठ से दस नलकूपों की जिम्मेदारी दे दी गई है। इसके अलावा नलकूप अन्य विभागों के कामों को भी पूरा कर रहे हैं। एक नलकूप चालक पर बीते दिनों पीएम आवास सर्वे में ड्यूटी के दौरान कार्रवाई कर दी गई थी। जिसको लेकर समस्त कर्मचारियों ने बैठक में अपना विरोध प्रकट किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी गलत तरीके से ...