हाथरस, जनवरी 14 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट (यूपी बोर्ड) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू हो जाएंगी। परीक्षार्थियों पर परीक्षा में अच्छे अंक लाने का दबाव रहेगा। इसे लेकर परीक्षार्थियों में तनाव बढ़ने लगा है, लेकिन यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और सीबीएसई के परीक्षार्थियों को चिकित्सक की सलाह है कि उन्हें तनाव से दूर रहकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम ने बताया कि छात्रों को किसी भी प्रकार के मानसिक दबाव में बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए। परीक्षार्थियों के अभिभावक भी उनका हौसला बढ़ाएं। छात्र परीक्षा के नतीजों को लेकर सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और शांत रहने के लिए योग को अपनाएं। धीमी गति से गहरी ...