मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के प्रशाल में लायंस क्लब आफ वामा मुंगेर इकाई की ओर से मेंटल हेल्थ एंड वेल बिंग वीक वी सर्व(मानसिक तनाव से मुक्त) विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन की अध्यक्ष आशा चंद्रा एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग विद्यालय के संन्यासी विष्णु देवानंद ने छात्रों को योग के महत्व को बताया। साथ ही मेंटल हेल्थ से छुटकारा पाने के ल्िनियमित योगाभ्यास को कारगर बताया। आशा चंद्रा ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले निर्देश के अनुसार लायंस क्लब बामा द्वारा आयोजित कार्यक्रम कारगर साबित होंगे। साथ ब्रहमाकुमारी संस्था में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी दीदी ने बताया कि, समाज में अशांति के बीच शांति की ...