शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो : 31 , 32 मेडिकल कालेज में रैली निकालते चिकित्सक। शाहजहांपुर, संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मेडिकल कालेज में कार्यक्रम कर रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ विवेक कुमार मिश्रा द्वारा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मधुमेह के बढ़ते खतरे और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मधुमेह दुनिया भर में एक गंभीर बीमारी बन गई है, जो बच्चों से लेकर युवाओं तक में तेजी से फैल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनियमित जीवन मधुमेह को बढ़ावा दे रहा है, लोग व्यायाम नहीं कर रहे हैं, मानसिक तनाव ले रहे हैं, फास्ट फूड का खूब सेवन कर रहे हैं पूरी नींद नहीं कर रहे हैं। इस...