कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर। बर्रा में मानसिक तनाव में चल रहे परचून दुकानदार ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की। बर्रा के आदर्श नगर निवासी 48 वर्षीय आशीष अवस्थी परचून दुकानदार थे। परिवार में पत्नी रीना, बेटी छवि, नित्या व बेटा अवि है। बड़े भाई पंकज ने बताया कि आशीष कई सालों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। उनका हैलट अस्पताल से उपचार भी चल रहा था। बीमारी के कारण उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था। साथ ही उन्होंने दुकान में बैठना भी बंद कर दिया था। शुक्रवार को उन्होंने फंदे से लटक कर जान दे दी। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि परचून दुकानदार ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...