पलामू, अगस्त 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव निवासी प्रेम प्रकाश के 21 वर्षीय पत्नी रोशनी कुमारी ने बुधवार के रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाने के बाद चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर थना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस के समक्ष बताया कि मृतक की शादी मई 2025 में हुई थी। कुछ दिन बाद पति बाहर कमाने चला गया। जिससे वह हमेशा मानसिक तनाव में रहती थी। बुधवार की रात में अपने पति से फोन करने के बाद कमरे में सोने चली गई। सुबह में कमरे में फांसी के फंदे ...