कानपुर, अप्रैल 24 -- चकेरी। जाजमऊ में मानसिक तनाव में आए अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मूल रूप से बलिया के बिल्थरा निवासी 58 वर्षीय मुस्तफा अबू आदिल जाजमऊ चेकपोस्ट के पास परिवार के साथ किराये पर रहते थे। पारिवार में पत्नी हिना लारी व बेटी अनाबिया लारी, जैनब लारी के अलावा बेटा अरहान है। उनके साले फरहान ने बताया कि जीजा केमिकल की फर्म में काम करते थे। मुस्तफा गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर घर पहुंचे। फिर ऊपर कमरे में चले गए। कुछ देर बाद बहन चाय लेकर पहुंची तो मुस्तफा का शव गमछे के सहारे पंखे से लटका मिला। चीख पुकार मचने पर आस पड़ोस के लोगों को जानकारी हुई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में मानसिक तनाव में आने से आत्महत्या करने की बात बताई है। शव को पोस्ट...