प्रयागराज, जनवरी 30 -- मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद संगम नोज पर हुए हादसे को लोग भूल नहीं पा रहे हैं। जिन लोगों के परिजन हादसे के शिकार हो गए या मिल नहीं रहे हैं उन्हें तो परेशानी है ही, साथ ही घटना को देखने, सुनने वाले लोगों को भी घबराहट हो रही है। घटना के साक्षी रहे लोगों की मानसिक समस्या के समाधन के लिए परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में गुरुवार से काउंसिलिंग शुरू की गई। पहले दिन गुरुवार को नैदानिक मनोवैज्ञानिकों ने मरीजों की काउंसिलिंग की। साथ ही एक व्यक्ति को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोगों को जागरूक भी किया गया। वाराणसी से आईं पूनम देवी ने बताया कि घटना को याद कर घबराहट हो रही है। मानसिक तनाव और बीपी बढ़ रहा है। मनोचिकित्सक डॉ़ ईशान्या राज ने पूनम को बताया कि भावुकता के कारण या जो पहली बार कोई आपदा को देखते हैं तो उन...