गया, अक्टूबर 8 -- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुधवार को 'प्राकृतिक आपदाओं के दरम्यान मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर को मनाये जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत लॉयन्स क्लब ऑफ की पहल पर कॉलेज की एनएसएस व एनसीसी इकाई के संयुक्त बैनर तले आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ दीप शिखा काव्या ने बताया कि प्राकृतिक आपदा व विभिन्न कारणों से होने वाले मानसिक तनाव की स्थिति में मदद लेना कमजोरी नहीं, यह साहस का कार्य है। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की सहायता से छात्राओं को वेलनेस व्हील, ग्राउंडिंग, अनहुकिंग, टेकनीक्स टू कॉमबैट विद मेंटल स्ट्रेस विषयों पर जागरूक किया। डॉ श्वेता ने टाइप्स ऑफ क्फ्लिलक्ट्स, सिम्पटम्स ऑफ स्ट्रेस, इन्क्रीज्ड एंगर एण्ड इनऐबिलिटी टू कॉन्स्सन्ट्रेट आदि मह...