चंदौली, सितम्बर 17 -- चंदौली। बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम की ओर से मंगलवार को आत्महत्या निवारण विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ कालेज के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने किया। इस दौरान आत्महत्या की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। वहीं छात्रों को रील एवं पोस्टर कम्पटीशन कराया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अमित सिंह ने कहा कि मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत चुनौतियों के कारण लोग आत्महत्या करने को विवश होते हैं। आत्महत्या की रोकथाम के लिए 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस घोषित किया गया है। इसके तहत जिले में आत्महत्या के लिए रोकथाम 16 दिसंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। ताकि आएदिन हो रही आत्महत्याओं की घटनाओं को रोका ...