गढ़वा, मई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समर कैंप बच्चों की रचनात्मक, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और मानसिक क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को जूनियर वर्ग के बच्चों के समर कैंप के समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक सह शिक्षविद मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए एक स्पेशल कैंप रहा, जहां बच्चे एक साथ मिलकर मौज- मस्ती की। ऐसे कैंप में वह घर से दूर सुरक्षित माहौल में नई रोमांच की कोशिश करते हैं। नई-नई चीज सीखते हैं। उनमें स्वतंत्रता की भावना के साथ कौशल विकास भी विकसित होता है। उन्होंने कहा कि कैंप में नए दोस्त भी बनाते हैं और सामाजिक मेल-जोल बढ़ात...