गिरडीह, फरवरी 28 -- गिरिडीह। नशा मुक्त भारत अभियान पर शहर के एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसका शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह सदर और डुमरी की सीडीपीओ ने किया। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्यशालाआयोजित है ताकि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके। कहा कि नशा से सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। समाज में फैल रहे नशे को सब मिलकर रोकना होगा ताकि आनेवाली पीढ़ी को नशा के सेवन से दूर रखा जा सके। नशा मुक्ति अभियान में समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना होगा, तभी नशे के विरुद्ध अभियान में सफलता मिलेगी। उन्होंने डाय...