मथुरा, दिसम्बर 4 -- श्रीरामकृष्ण विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स डे का समापन विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि केनरा बैंक विद्यापीठ शाखा के प्रबंधक पियूष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में खेलों का समावेश छात्रों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है, बल्कि उनके मानसिक और सामाजिक कौशल को भी बढ़ाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल शरण शर्मा ने बच्चों को खेल के महत्व को समझाते हुए कहा कि खेल जीवन का हिस्सा हैं, ये हमें जीतना और हारना दोनों सिखाते हैं। इससे पूर्व बालकों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन सव्यसाची घोष एवं हर्षिता अग्रवाल ने व संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राखी शर्मा, सीमा शर्मा, म...