मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की ओर से गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वर्क-लाइफ इंटीग्रेशन : बैलेंसिंग एंबिशन विद वेल-बीइंग पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन के रूप में राजीव केंतल, करियर मेंटर एवं प्रोफेशनल कोच ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता केवल कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने से नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने से भी मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में अपने करियर की महत्वाकांक्षाओं को जीवन की शांति और स्वास्थ्य के साथ जोड़ना ही वास्तविक सफलता का प्रतीक है। आयोजन सेमिनार हॉल, टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में किया गया, जिसमें एमबीए के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयकों ने इस सत्र को सफल बनाने म...