बदायूं, अक्टूबर 10 -- नगर के समाजसेवी दीपक चौहान ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ओलंपियाड की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के मानसिक और बौद्धिक विकास में उपयोगी साबित होगा। इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्रायें भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं। समाजसेवी दीपक चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने का हिन्दुस्तान ओलंपियाड सर्वोत्तम माध्यम है। इसमें भाग लेकर विजेता छात्र-छात्रायें राष्ट्रीय स्तर के मंच पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का ओलंपियाड आत्मविश्वास बढ़ाता है और छात्र-छात्रायों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। यह पाठ्यक्रम से हटकर ज्ञान अर्जित करने का अवसर देता है। ओलंपियाड बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि जगाने में मदद करता है, जिससे भविष्...