बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने बेटे और उसके ससुरालीजनों द्वारा मानसिक प्रताड़ना व आत्महत्या के प्रयास करने में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। न्यू आदर्श नगर, मंडी समिति के संजय गुप्ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनका बेटा अमित गुप्ता और उसके ससुरालीजन उमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता पुत्रगण सत्यभान गुप्ता, तथा प्रमोद गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता उन्हें प्रताड़ित करते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित का कहना है कि उन्हें घर में भी नहीं रहने दिया जाता, जिस कारण वह मजबूर होकर कछला घाट पर रहने लगे। 12 अगस्त 2025 को आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर पर अमित गुप्ता सहित पांचों नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...