कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। फजलगंज में मानसिक रूप से अस्वस्थ दोस्त को जबरन शराब पिलाकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित युवक की हालत बिगड़ने पर आरोपित ने शिकायत करने पर जान से माने की धमकी दी। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन को घटना की जानकारी हुई। तत्काल परिवार ने युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया। पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दर्शनपुरवा निवासी एक महिला के अनुसार, उनका 18 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। नौ दिसंबर की रात को पड़ोस में रहने वाले बेटे का दोस्त उसे बुलाकर ले गया। आरोप है कि उसने बेटे को जबरन शराब पिलाई। नशे की हालत में होने के बाद बेटे को अपनी छत पर ले जाकर कुकर्म किया। इस किसी तरह बेटा घर पहुंचा, पूछने पर उसने आपबीती बताई। मामले की शिकायत फजलगं...