चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत। बनबसा पुलिस ने एक बुजुर्ग और मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को परिजनों से मिलाया। जानकारी के अनुसार चीता मोबाइल कर्मचारियों को 55 वर्षीय महिला भटकती मिली। महिला नाम पता नहीं बता पा रही थी। बैग से मिले आधार कार्ड में महिला का नाम मुन्नी देवी पत्नी स्व़ आन सिंह निवासी मढुवा, चम्पावत अंकित था। पुलिस ने मढुवा के प्रधान से संपर्क करने के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...