वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में चीफ अटेंडेंट के साथ मारपीट के मामले में कर्मचारियों ने शनिवार को एक घंटे तक ओपीडी ठप कर दी। मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। इससे मरीज परेशान होते रहे। कर्मचारियों का आरोप था कि पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही है। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो ओपीडी सेवा बेहाल हुई। मानसिक अस्पताल के चीफ अटेंडेंट प्रमोद कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने टकटकपुर में हमला कर दिया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कर्मचारियों का आरोप है कि शिवपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। शनिवार सुबह आठ बजे ओपीडी में मरीज डॉक्टरों से परामर्श के लिए खड़े थे। इस दौरान कर्मचारी आए और ओपीडी कक्ष पर ताला लगा दिया। करीब नौ बजे तक ओपीडी ठप रही। मानसिक अस्पताल के निदेशक डॉ. सीपी मल्ल ने समझाया और प...