पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसिक असंतोष एवं आत्महत्या के मामलों की रोकथाम हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय में काउंसलिंग सेल बनाया जायेगा। इसके निमित्त विश्वविद्यालय के 23वीं विद्वत् परिषद् की बैठक में प्रस्ताव अनुमोदित किये गये हैं। इसके साथ ही पैट 2024 और पैट 2025 समर्थ पोर्टल पर संपादित करने का निर्णय एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है। पुरानी विद्वत परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नये विद्वत परिषद का विधिवत गठन भी किया गया। नये विद्वत परिषद के गठन के उपरांत बैठक में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों पर गहन विचार विमर्श के उपरांत अनुमोदन किया गया। इसके अलावा ई लर्निंग, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री एवं डिजिटल आकलन की सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु अंतर विश्वविद्यालय सहयोग पर नीतिगत सुधारों को मंजूरी बैठक में दी गई। -कुलप...