नैनीताल, अक्टूबर 10 -- रामनगर। रामनगर अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पारुल थपलियाल ने शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान में मानसिक अवसाद एक बहुत बड़ी बीमारी के रूप में पांव पसार रहा है डॉ. गरिमा कांडपाल ने बताया गया कि वह कौन से छोटे-छोटे कारक हैं। जिनसे हम अपने जीवन में प्रतिदिन सामना करते हैं। उन कारकों को आगे न बढ़ने देना ही इसके बचाव है। कार्यशाला में डॉक्टर पंकज पांडे, सहायक नर्सिंग ऑफिसर रजनी देवी,एम लॉरेंस, कुलदीप, मनोज कुमार,जीवन सत्यवली, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...