लखनऊ, नवम्बर 11 -- एलडीए ने मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को कार्यालय में आमंत्रित करके उन्हें हैंडओवर पत्र सौंपा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ था। इस अपार्टमेंट में कुल 02 टावर हैं, जिनमें 02 बीएचके एवं 03 बीएचके के कुल 60 फ्लैट हैं। निर्माण पूर्ण होने से लेकर अब तक अपार्टमेंट में अनुरक्षण का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा था। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक नागपाल एवं सचिव अभिषेक श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्यों को अपने कार्यालय में हैंडओवर पत्र प्रदान किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि आर0डब्ल्यू0ए द्वारा अनु...