चम्पावत, जुलाई 9 -- कैलास मानसरोवर यात्रियों का दल पिथौरागढ़ रवाना हुआ। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि ने दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दूसरे दल में 45 कैलास मानसरोवर यात्री शामिल हैं। टनकपुर शारदा पर्यटक आवास गृह से बुधवार को बम बम भोले उद्घोष के साथ कैलास मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल पिथौरागढ़ रवाना हुआ। सीए कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने दल को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि कैलास मानसरोवर यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया गया। उन्होंने बताया कि कैलास मानसरोवर यात्रियों का तीसरा दल 12 जुलाई को टनकपुर पहुंच...