मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद। शहर की पॉश कॉलोनी मानसरोवर में बुधवार रात बदमाशों ने निर्यातक अरविंद वडेरा के घर पर धावा बोल दिया। निर्यातक इन दिनों परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं। बदमाशों ने यहां तैनात गार्ड को उन्होंने मारपीट कर बेसमेंट में कैद कर दिया। इसके बाद उन्होंने घर में जमकर लूटपाट की। गुरुवार सुबह दूसरे गार्ड के आने पर घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घायल गार्ड का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मानसरोवर कॉलोनी में अरविंद वडेरा की कोठी है। उनकी दिल्ली रोड पर लीजा इंटरनेशनल के नाम से निर्यात इकाई है। निर्यातक पत्नी साधना के साथ बीती 17 नवंबर से केरल गए हुए है। घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दो गार्डों कमलेश और तोताराम को सौंपी थी। रात आठ से सुबह आठ बजे तक कमलेश और सुबह आ...