अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका के शहजादपुर स्थित मानसनगर कालोनी निवासी शशांक तिवारी, मिथिलेश कुमार, परमानंद तिवारी, अनुराग मिश्र, विजय नारायण मिश्र व अन्य नागरिकों ने कालोनी में पार्क की स्थापना कराने की मांग पालिका अध्यक्ष से की है। ज्ञापन में कहा है कि यहां कालोनी में निवास कर रहे बच्चों, बुजर्गों, महिलाओं व युवाओं के लिए कोई सार्वजनिक पार्क स्थल नहीं है। ऐसे में उन्हों जहां पार्क का स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा वहीं वे घरों में कैद होकर रह गए हैं। कालोनी में ऐसे पार्क का निर्माण कराया जाए जहां बच्चों के खेलने, वरिष्ठ नागरिकों के योगभ्यास व मनोरंजन का साधन उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...