बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- तीन दिवसीय मां भद्रकाली महोत्सव का रंरारंग आगाज हुआ है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भद्रकाली मंदिर को मानसखंड मंदिर शृंखला से जल्द जोड़ा जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटकों की आवक भी बढ़ेगी। पलायन पर रोक लगेगी और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा। राजकीय इंटर कॉलेज सानी उडियार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सरकार महोत्सवों, मेलों व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह हमारी धरोहर है। इसके संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने महोत्सव समिति को अपनी विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। आयोजकों ने विधायक से पुस्तकालय बनाने की मांग की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी ने कहा कि कांडा कमस...