देहरादून, अप्रैल 23 -- प्राचीन भारतीय ग्रंथों के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं को मानसखंड के नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं  क्षेत्रों में अल्पज्ञात स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड ऐक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है। ट्रेन की पहली यात्रा 22.04.2024 को पुणे से 280 पर्यटकों  के साथ शुरू हुई, जो 24.04.2024 को उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे पर पहुंचेगी। पर्यटकों को स्वागत पारंपरके भारतीय तरीके से आरती, टीका लगाकर और फूलों  की पंखुड़ियों की वर्षा करके किया गया।  इस टूर को लेकर पर्यटक काफी  उत्साहित दिखाई दिए और उन्हें उम्मीद है कि  इस टूर पैके ज के जरिए उन्हें उत्तराखंड के कु छ नये दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे।  10 रातों और 11 द...