लातेहार, जुलाई 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। देवघर के प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए लातेहार से कांवरिया सेवा जत्था 8 जुलाई को देवघर खिजुरिया के लिए रवाना होगी। आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के तत्वावधान में यह सेवा शिविर देवघर के कांवरिया पथ, भूत बंगला,खिजुरिया के पास लगाई जाएगी। 11 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक शिविर में कांवरियों की सेवा की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए मंगलवार को प्रेस वार्ता में संस्था के संयोजक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से संस्थान के द्वारा लगातार सेवा शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कांवरियों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप, अल्पाहार , ठहरने की व्यवस्था,रात्रि विश्राम ,चाय,पानी,शर्बत,लंगर,जागरण एवं भजन कीर्तन के माध्यम से मनोरंजन के अला...